शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी के तत्वाधान में मुफ्त आंखों की जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन।

Organizing free eye check-up and cataract operation camp under the aegis of Shaman Educational and Polytechnic Society.
दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्र में गली नंबर 39/4 अबरार सैफी के निवास स्थान पर शमां एजुकेशनल एंड पॉलीटिकल सोसायटी, जाफराबाद रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शशिकांत आइस एंड लेजर सेंटर के साथ भागीदारी करके मुफ्त निशुल्क आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।संस्था के महासचिव डॉक्टर के अनुसार आज इस कैंप में काफी संख्या में आंखों के मरीजों का चेकअप किया गया चश्मे का नंबर दिया गया दवाइयां लिखकर दी गई और साथ ही जो मोतियाबिंद के मरीज थे उनके ऑपरेशन का रजिस्ट्रेशन किया गया , उन्होने ने बताया कि इस प्रकार के कैंप हम वर्षों से समय-समय पर लगा रहे हैं स्वास्थ्य, बाल व महिला स्वास्थ्य कैम्प ,हड्डियों हेपिटाइटिस वैक्सीन, COVID 19 टीकाकरण कैम्प,उसी कड़ी में आज यह कैंप लगाया गया और इसके माध्यम से आम नागरिकों को अपने आंखों का ख्याल रखने के हिदायतें दी गई जैसे मोबाइ, लैपटॉप,कंप्यूटर, टीवी आदि का कम से कम उपयोग किया जाए साथ ही साथ 7 घंटे की गहरी नींद ली जाए, रात को जल्दी सोया जाए सुबह प्रातः जल्दी उठा जाए। दिल्ली में फैले हुए प्रदूषण से बचने के लिए जब बाहर निकले तो अपनी आंखों की सुरक्षा जरूर रखें ठंडे पानी से दिन में तीन बार आंखें जरूर धोएं और गैजेट उपयोग करते हुए किरणों से बचाने वाले चश्मे का इस्तेमाल जरूर करें ।जांच कर रहे आर्यन बाजपाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शुगर बीपी के रोगियों की आंखों को देखा गया तो काफी समस्याएं पाई गई साथ ही बुजुर्ग लोगों को मोतियाबिंद रोगियों को उन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आज पंजीकृत किया गया और आने वाले सप्ताह में उन सब के मोतियाबिंद के ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। कैम्प इंचार्ज भोला प्रसाद ने बताया कि आज कैंप में 55 रोगियों को देखा गया और 15 मोतियाबिंद के रोगियों का पंजीकरण किया गया और जो बड़ी समस्या वाले योगियों थे उन्हें हमने हॉस्पिटल में रेफर किया इस कैंप के माध्यम से वहां उनको मुफ्त इलाज मिलेगा और साथ ही साथ जो सुविधाएं हैं प्राप्त कर पाएंगे। कैंप सफल बनाने में अबरार सैफी, लियाकत सैफी, शाहनवाज सैफी, साबिर, नौशाद खान,शीबा, फातमा,साहिल, सैफ, यूसुफ बेग आदि ने रोगियों की सेवा की।
We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment