देश में मानवाधिकारों के हनन से बन रहा अविश्वास का वातावरण :भाई तेज सिंह

Violation of human rights creating an atmosphere of mistrust in the country: Bhai Tej Singh

देश में मानवाधिकारों के हनन से बन रहा अविश्वास का वातावरण 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोरम अगेंस्ट मॉब लिंचिंग एंड इन जस्टिस के संयोजक भाई तेज सिंह के विचार

नई दिल्लीः फोरम अगेंस्ट मॉब लिंचिंग एंड इन जस्टिस के बैनर तले विश्व सत्य दिवस के अवसर पर अंबेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंबेडकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फोरम अगेंस्ट मॉब लिंचिंग एंड इन जस्टिस के संयोजक भाई तेज सिंह ने मानवाधिकारों के उल्लंघन और संवैधानिक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहाँ कि शासकों ने संविधान को किनारे रखकर अप्रत्यक्ष रूप से संघ के एजेंडे को लागू करना शुरू कर दिया है। ऐसी स्थिति में आज मानवाधिकारों की रक्षा के लिए विश्व सत्य दिवस पर मैं देश के सभी सच्चे देश प्रेमियों को आमंत्रित करता हूं कि वे सभी आपसी मतभेद मिटाकर संविधान और मानवता की रक्षा के लिए एकजुट हों और सच्ची राजनीति को बढ़ावा दें।
इस मौके पर भाई तेज सिंह ने वर्तमान केंद्र सरकार के कामकाज पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस संविधान के कारण प्रधानमंत्री बने हैं, उसी संविधान को नष्ट करने मैं लगे हैं। भाई तेज सिंह ने कहा कि मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास नहीं है बल्कि संघ का साथ संघ का विकास है।
ऐसे मैं अनुसूचित जातियों, अम्बेडकर वादियों और देश के सभी अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने और ईमानदार राजनीति को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।
राष्ट्रीय महासचिव हाफिज गुलाम सरवर ने भी देश में व्यापक अविश्वास और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक माहौल पर दुख व्यक्त किया और देश के प्रधान मंत्री से संविधान की रक्षा सुनिश्चित करने और देश के अल्पसंख्यकों और दलितों और बड़ी आबादी के बीच विश्वास बहाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अविश्वास का वातावरण तभी समाप्त होगा जब जिम्मेदार अधिकारियों
को सही दिशा निर्देश देंगे। इस मौके पर अंबेडकर समाज पार्टी के नव निर्मित राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया । इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्तिथ रहे।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment