चंपारण के किसानों को मिले डीजल अनुदान:एपी पाठक

चंपारण के किसानों को मिले डीजल अनुदान:एपी पाठक

भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह सह भाजपा नेता एपी पाठक चंपारण के वाल्मिकीनगर लोकसभा में महाजनसंपर्क अभियान पर है।

इस कड़ी में भाजपा नेता लगातार अलग अलग विधानसभा के दौरे पर है जहां अपने महाजनसंपर्क अभियान में लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर भाजपा की नीतियों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर रहे है और उनकी समस्या समाधान कर रहे है।

इस कड़ी में कमोबेश सभी विधानसभा के किसानों ने शी पाठक को बताया कि वर्षा की कमी से पटवन प्रभावित हो रहा हैं और पंपसेट और अन्य संसाधनों से पटवन के काफी खर्च आ रहा हैं।

किसानों ने भाजपा नेता एपी पाठक को बताया कि केंद्र की मोदी सरकार तो साल में कुछ रकम “किसान सम्मान निधि” के रूप में देती हैं परंतु बिहार सरकार से डीजल अनुदान नहीं मिलता और थोड़ा बहुत किसानों को मिलता तो वो बिचौलिए खा जाते हैं।

इस पर भाजपा नेता एपी पाठक ने संज्ञान लिया और इसको पटना में सचिव स्तर के अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाने का आश्वासन किसानों को दिया।

आपको ज्ञात होगा कि चंपारण कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और यहां की कृषि घनत्व अच्छी है और फसलों की पैदावार अच्छी होती हैं परंतु समय पर वर्षा नही होने से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिससे उनकी खेती प्रभावित होती हैं।

भाजपा नेता एपी पाठक ने बिहार सरकार से मांग किया कि किसानों के मुद्दे पर सरकार सिंगल विंडो सिस्टम बनाए जहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान हो और बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से तुरन्त चंपारण सहित पूरे बिहार के किसानों को डीजल अनुदान जारी करें।

आपको बताते चलें कि भाजपा नेता एपी पाठक पिछले डेढ़ दशकों से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से चंपारण के किसानों के समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करते आ रहे है और लगातार सरकार ,ट्रस्ट और अपने निजी प्रयास से हजारों किसानों की। दशा और दिशा बदलने का कार्य किया है।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment