मोर्चा ने किया के जी बाला कृष्णन आयोग का स्वागत

कहा दलित मुसलमानों की जगी उम्मीद नई दिल्लीः दलित मुस्लिम एवं ईसाई के अधिकार से संबंधित सवालात को लेकर केंद्र सरकार ने जिस आयोग की स्थापना की है उसका हम स्वागत करते हुए कहना चाहते हैं कि मुसलमानों की बड़ी आबादी दलित मूल की है और यहां की मूलवासी है।इस आबादी की शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति  अन्य धर्म के अविकसित दलितों की सी है।1936के सरकारी आदेश में इन्हें भी शेड्यूल कास्ट की श्रेणी में रखा गया था।इस श्रेणी में हिंदू,सिख और बौद्ध दलित भी शामिल थे ।केवल इंडियन क्रिश्चियन…