जामिया ने मनाई डॉ. जाकिर हुसैन की 126वीं जयंती

जामिया ने मनाई डॉ. जाकिर हुसैन की 126वीं जयंती

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने आज भारत रत्न से सम्मानित, देश के तीसरे राष्ट्रपति और जामिया के तीसरे स्वर्गीय डॉ. जाकिर हुसैन की 126वीं जयंती मनाई और विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उनके मकबरे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, जामिया स्कूल के छात्र और डॉ. जाकिर हुसैन के परिवार के सदस्य शामिल हुए।

डॉ. जाकिर हुसैन की जयंती पर जामिया बिरादरी को अपने संदेश में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा, “इस विश्वविद्यालय के लिए उनकी महान सेवाएं और योगदान अतुलनीय हैं। एक उत्कृष्ट शिक्षाविद् के तौर पर उन्होंने अपनी दूरदृष्टि, दृढ़ विश्वास के साथ विश्वविद्यालय, समुदाय और राष्ट्र के कल्याण में गहरी रुचि के चलते जामिया का कद ऊंचा किया।

प्रो. अख्तर ने कहा कि उनकी 126वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करना और उनके प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करना हम अपना नेक कर्तव्य समझते हैं।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment