गैसल ,बंगाल के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत,सिलेंडर लीकेज के कारण लगी आग

पानीपत(इस्लाम पुर):हरियाणा के पानीपत में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई और इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में वीरवार सुबह यह हादसा हुआ।

धमाका होते ही घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी और 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, यह भयानक हादसा पानीपत के तहसील कैंप इलाके में राधा फैक्ट्री के पास एक घर में गुरुवार सुबह हुआ।

जानकारी के अनुसार रात से ही गैस लीक हो रही थी और सुबह होते ही सिलेंडर फटने से धमाका हो गया। इसकी चपेट में घर में बिस्तर पर सो रहा पूरा परिवार आ गया। यानि आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
बताया जाता है कि जिस वक्त गैस सिलेंडर में आग लगी, उस दौरान महिला खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। पति और चार बच्चे बिस्तर पर सो रहे थे। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही धमाका हो गया। ब्लास्ट होते ही पूरी किचन में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि सभी लोग बिस्तर पर ही जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए। यानि पलभर में पूरा परिवार कंकाल बन गया। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने तक का मौक नहीं मिला। जैसे ही आग की लपटें देखकर पड़ोसी पहुंचे तो तब तक सभी जल चुके थे।

इस भयानक घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान कर ली गई है। मृतक परिवार मूल रूप से वेस्ट बंगाल के ज़िला उत्तर दिनाजपुर,इस्लामुर छेत्र के गैसल गांव के रहने वाला था। वह अभी पानीपत की परशुराम कॉलोनी रह रहा था।

परिवार के मुखिया अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), मृतकों में पति-पत्नी के अलावा उनके चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी पहचान बेटी इशरत खातून (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है।

 

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment