कांग्रेस मुसलमानों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की पहल करेगी

Congress will take the initiative to provide legal protection to Muslims

कांग्रेस मुसलमानों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की पहल करेगी
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा  द्वारा आयोजित दंगा मुक्त भारत सम्मेलन में डॉ उदित राज का बयान

नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा  द्वारा आयोजित दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन  में दंगा मुक्त भारत शीर्षक पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद ,एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एम.यू. दुआ, अध्यक्ष आल इंडिया ह्यूमन राइट्स , डीडी न्यूज के निदेशक सुश्री रशीदा बकी, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी खतीब और इमाम जामा मस्जिद पार्लियामेंट स्ट्रीट  ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लेखक एवं पत्रकार डॉ. सुलतान  भारती ने बैनर के शीर्षक (दंगा मुक्त भारत) पर मुख्य उद्बोधन दिया और पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि देश में पत्रकार इसे गंभीरता से लेते हैं तो वे क़ानूनी  व्यवस्था स्थापित करने और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
डॉ. उदित राज ने मोर्चा के लक्ष्यों और उद्देश्यों का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस ने अतीत की गलतियों से सीखा है, हम अब काम पर ध्यान देंगे नारों पर नहीं। व अल्पसंख्यको की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मान भी करेंगे । उदित राज ने  प्रधानमंत्री के पसमांदा  कार्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दलित  मुसलमानों के लिए कोई घोषणा नहीं की है और न ही कोई भागीदारी दिखाई दे रही  है.यह एक राजनीतिक नारा है।
डॉ. एमयू दुआ ने पत्रकारों से निडर होकर सच बोलने, सच लिखने और सच फैलाने की अपील की और देश में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए ईमानदार पत्रकारिता की जरूरत पर जोर दिया.
सुश्री रशीदा बकी ने चंद कविताओं में मोर्चा की मांग का समर्थन किया और सरकार से कानून बनाने की मांग की। मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी ने देश में बढ़ती धार्मिक घृणा, इस्लामोफोबिया और असुरक्षा पर चिंता व्यक्त की और सभी राजनीतिक नेताओं से इसे समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की।
मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सरवर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोर्चा क इस मांग को दोहराया की दबे कुचले मुसलमानों को अत्याचार निवारण क़ानून मैं शामिल किया  जाए वहीँ आए हुए अतिथियों का आभार भी प्रकट किया,  सभी अतिथियों का स्वागत मोर्चा के अन्य पदाधिकारी अब्दुल हकीम हवारी, मुहम्मद शफी मदारी, शाहिद रंगरिज, मुहम्मद नफीस सलमानी व मुहम्मद नाजिम मंसूरी ने किया.इस अवसर पर अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment