New Delhi:कांग्रेस जिस तरह से बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा उठा रही है उसी मुद्दे के तहत उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है मुहम्मद रईस इदरीसी को पहले भी नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर कांग्रेस का बनाने के बाद उन्हें दस्तकारों का इंचार्ज बनाया गया, जैसा पिछले विगत वर्षों से रईस इदरीसी लगातार दस्तकारों से जुड़े मुद्दे उठाते रहे है उसी में उनके कार्यों को देखते हुए डॉक्टर उदित राज चेयरमैन कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने उन्हें दस्तकारों को देश में इकठ्ठा करने के लिए उनको यह पदभार संभाला गया
इसी मौके पे जब रईस इदरीसी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिस तरह देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है वही हस्तकला के मज़दूर और मजबूर हो रहे है इसलिए उनको किस तरह से इकठ्ठा करना और फिर देश भर में किस तरह हस्तकला के मजदूरों को लेकर आंदोलन करना है इसकी पूरी रणनीति तैयार करना है इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मज़दूर के बच्चो कोंकिस तरह से तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा उसपर भी मजबूती से काम किया जाएगा। देश के हस्तकला कारीगर किस तरह से सीधा उपभोक्ता को अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे इसपर भी वह काम कर रहे है। रईस इदरीसी ने यह भी बताया कि उनके पास पूरा अनुभव है और उसका पूरा फायदा गरीबों को देंगे। उन्होंने यह भी बताया की हस्तकला का कारीगर मजदूर उसके पेशे से जाना जाता है और उस को किसी धर्म जाति से न जोड़ कर उसको उसके व्यवसाय से जाना चाहिए जिसका संविधान में भी प्रावधान है धर्म की राजनीति नहीं पेशे के बुनियाद पे कारीगरों को उनका संविधानिक अधिकार दिलाया जायेगा.
अब देखने वाली बात यह है की किस तरह से रईस इदरीसी अपनी जिम्मेदारी निभाते है और कांग्रेस को अपनी नीतियों से फायदा दे सकते है, रईस इदरीसी पिछले विगत वर्षों में कई प्रोग्राम कर चुके है और कई सेकुलर नेताओ के साथ बात कर चुके है