नूर शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली सम्मान समारोह का आयोजन

Award ceremony organized by Noor Shiksha Foundation

नूर शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली सम्मान समारोह का आयोजन

नई दिल्लीः नूर शिक्षा फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं एवं बारहवीं क्लास में उच्चतम मार्क्स लाने वाले के बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट और एक बैग से सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अमनदीप सिंह ,एडीशनल डायरेक्टर जनरल सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज दिल्ली ,गेस्ट ऑफ़ ऑनर मोहम्मद अबू समा, कमिश्नर सीजीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज रायपुर,एसीपी रतन लाल दिल्ली पुलिस,देवेंद्र कुमार मयूर विहार काउंसलर व अन्य अतिथि गण,हर्षित शुक्ला सुपरिटेंडेंट ओएसडी मेंबर जीएसटी दिल्ली,विमल पंत सुपरीटेंडेंट दिल्ली,शशांक शेखर सुपरीटेंडेंट डीजीजीआई दिल्ली उपस्थित रहे।
बता दें कि नूर शिक्षा फाउंडेशन का यह आठवां कार्यक्रम था यह फाउंडेशन कई वर्षों से छात्रों की हौसला अफजाई के लिए ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों के मनोबल को बढ़ाना ,मजबूत करना और उनकी आगे के जीवन को सफल बनाना है।
नूर शिक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद नासिर ने कहा कि युवा वर्ग ही देश का भविष्य होते हैं इसीलिए नूर शिक्षा फाउंडेशन का मकसद युवा वर्ग पर काम करना है तथा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन कर रहा है ताकि बच्चे युवा वर्ग में भटक ना सके क्योंकि देश को उन्नति में सबसे बड़ा हाथ युवा वर्ग का ही होता है जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत एक विकासशील देश है जिस में अहम भूमिका युवा वर्ग की है इसीलिए फाउंडेशन पिछले कई सालों से युवा वर्ग के कार्यरत है।
नूर शिक्षा फाउंडेशन कई सालों से स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्यरत है तथा इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए फाउंडेशन ने बच्चों को कई सालों से सिलाई कढ़ाई जैसी तकनीकी शिक्षा प्रदान की है।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment