जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द ने गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल में नमाज के दौरान विदेशी छात्रों पर हमले की निंदा की

Jamaat-e-Islami Hind condemns attack on foreign students during namaz in Gujarat University hostel

    नई दिल्ली, 18 मार्च: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने गुजरात यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में विदेशी छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है । मीडिया को जारी एक बयान में जमाअत उपाध्यक्ष ने कहा, ” जमाअत, शनिवार की रात गुजरात विश्वविद्यालय के परिसर में हुई चौंकाने वाली घटना जिसमें नमाज़ के दौरान विदेशी छात्रों के एक समूह पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया था, की कड़े शब्दों में निंदा करती है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच छात्र घायल हुए जिनमें दो को अस्पताल में भर्ती…