बिहार :पुर्व एडीजी भारत सरकार और भाजपा नेता एपी पाठक आजकल अपने वाल्मीकिनगर लोकसभा के क्षेत्रों में महाजनसंपर्क अभियान पर है।जहां वे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से अलग अलग क्षेत्रों में जाकर मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहें है। भाजपा नेता एपी पाठक अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता रहे है। दलित बस्ती में जाकर दलितों के बीच भाजपा को और मजबूती देने का काम एपी पाठक कर रहें है। इसी कड़ी में उनके समर्थकों का उद्घोष चरम पर रहता हैं। भाजपा नेता…