पीस पार्टी दिल्ली प्रदेश यूथ विंग का गठन
अब्दुल खालिक अध्यक्ष, नेमतुल्ला कमाल और कैफ उपाध्यक्ष, नवाज़ सरवर महासचिव, समीर और शहबाज़ सचिव, और अरसलान संयुक्त सचिव नियुक्त
नई दिल्ली (संवाददाता):
देश की राजनीति में युवाओं को सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका देने के उद्देश्य के साथ पीस पार्टी ने दिल्ली प्रदेश यूथ विंग का औपचारिक गठन किया है। इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीस पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज़ ग़ुलाम सरवर ने की। उन्होंने नई युवा नेतृत्व टीम की घोषणा करते हुए सभी नव-नियुक्त युवाओं का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन पर विश्वास जताया।
इस अवसर पर अब्दुल खालिक को दिल्ली प्रदेश यूथ विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ नेमतुल्ला कमाल और कैफ को उपाध्यक्ष, नवाज़ सरवर को महासचिव, समीर और मोहम्मद शहबाज़ को सचिव तथा अरसलान को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
हाफिज़ ग़ुलाम सरवर ने अपने संबोधन में कहा कि पीस पार्टी का मानना है कि युवा ही देश की असली पूंजी हैं। जब युवा नेतृत्व राजनीति के मैदान में कदम रखता है तो समाज तरक्की की राह पर अग्रसर होता है। हमारा उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व की राह दिखाना है, ताकि वे न केवल अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकें, बल्कि दूसरों के लिए भी आवाज़ उठा सकें। हम चाहते हैं कि युवा पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाएँ और जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान की कोशिश करें। पीस पार्टी युवाओं को केवल दिखावटी पद नहीं देती, बल्कि उन्हें व्यावहारिक राजनीति में प्रशिक्षित करती है और मार्गदर्शन भी प्रदान करती है।
बैठक के समापन पर सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उपस्थित जनों ने पार्टी नेतृत्व के इस फैसले की सराहना की और उम्मीद जताई कि नई टीम दिल्ली में पीस पार्टी की मौजूदगी को और मज़बूत बनाएगी।
