मुज़म्मिल ख़ान का नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की बुन्यादी रुकनीयत से इस्तिफ़ा
नई दिल्लीः मौजूदा समय में सांप्रदायिकता के ख़िलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है,कांग्रेस सासंद श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्री इस का एक प्रमाण है।
देश की संवैधानिक व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए ज़रूरी है कि कांग्रेस को मज़बूत किया जाए।
लिहाज़ा मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ, साथ ही मैं माननीय शरद पवार साहब का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के सह प्रभारी के तौर पर मुझे ज़िम्मेदारी दी।