भाजपा नेता एपी पाठक द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से संचालित बाबु धाम ट्रस्ट का एक अंग बाबु धाम ग्राम सेवा समिति ने हर साल की भांति इस दीपावली पर भी संस्थापक सह पुर्व एडीजी, भारत सरकार श्री एपी पाठक के मातृभूमि में गरीब बच्चों के बीच मिठाई और पटाखे का वितरण किया।
आपको बताते चलें कि भाजपा नेता एपी पाठक ने पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों,जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे है।
वैसे भाजपा नेता अपने वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण और लगातार महाजनसंपर्क अभियान करते रहते है परंतु उनके द्वारा संचालित बाबु धाम ट्रस्ट और उसके अलग अलग प्रकोष्ठों द्वारा लगातार जन सेवा का कार्य चलाया जाता रहा हैं।
चाहें कोई पर्व हो,कोई राष्ट्रीय दिवस हो,कोई पारंपरिक त्योहार अथवा चलन हो बाबु धाम ट्रस्ट हमेशा उसके अनुरूप कार्यक्रम भी करते रहता है।
बाबु धाम ग्राम सेवा समिति को भाजपा नेता एपी पाठक ने गांवों में होनेवाला विवाद और झगड़ों का शांतिपूर्वक निष्पादन करते रहती है।
अभी तक सैकड़ों मामलों को बाबु धाम सेवा समिति द्वारा हल किया गया जहां गरीबों,कमजोरों को न्याय के साथ उनके समय और बेवजह के विवादों में खर्च होनेवाले पैसे भी बचे हैं।
इसी कड़ी में बाबु धाम ट्रस्ट ग्राम सेवा समिति ने दीपावली के अवसर पर गरीबों,दलितों और जरूरतमंद बच्चों के बीच मिठाई और पटाखों का वितरण कर उन बच्चों से संवाद स्थापित कर उनको पढ़ाई करने और कुछ बनने हेतु प्रेरित किया।
ज्ञातव्य हो कि भाजपा नेता एपी पाठक सदैव से ही गरीबों और दलितों के बस्ती में ससमय जाते रहते है और उनके बीच किताब, कापी,मिठाई और कपड़े बांटकर उनका हौसला अफजाई करते रहते है।
जहां बच्चों के बीच देश स्तर का नौकरशाह और विनम्र समाजसेवी को पाकर बच्चों के माता पिता प्रफुल्लित होते हैं वहीं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर एपी पाठक को और समाज सेवा करने का नैतिक बल मिलता है।
चूंकि समय पर्वों और त्योहारों का हैं तो अपने नियत परंपराओं के अनुसार एपी पाठक दंपती अपने मातृभूमि में लोक आस्था का पर्व छठ पूजन भी करेंगे और लोगों के बीच प्रेम,स्नेह और छठ सामग्रियों का वितरण भी करेंगे।
साथ ही अन्य छठ घाटों पर दौरा कर वहां की तैयारियों का जायजा भी लेंगे और यथाशक्ति अपने ट्रस्ट से हर साल की भांति सहयोग भी करेंगे।
भाजपा नेता एपी पाठक ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी चंपारनवासियो को बधाई और शुभकामनाएं संवाददाताओं के माध्यम से दिया है।
उन्होंने आगे कहा की वाल्मीकिनगर लोकसभा की जनता प्यार ,स्नेह और सहयोग एक दूसरे के बीच बांटते रहती हैं और इसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने वाल्मीकीनगर सहित पुरे चम्पारण के विकास और लोगों के सेवा का बीड़ा उठाया है जो जीवनपर्यंत करते रहेंगे।