ए. पी.पाठक ने बच्चों के बीच बांटी अनाज और मिठाइयां
Bihar:पूर्व नौकरशाह और भाजपा नेता अजय प्रकाश पाठक ने होली और अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों के बींच मिठाइयां और अनाज का वितरण किया।किसी राजनेता का यूँ जन्मदिन मनाना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
पिछले दिनों अजय प्रकाश पाठक ने गांव में घूम घूम कर गरीब बच्चों को मिठाइयां बांटी और उनके घर होली मनाने को अनाज भी दिए।इसके अलावा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के मुफ्त अन्न योजना के बारे में भी जानकारी दी।लोग भी अजय प्रकाश पाठक को अपने बीच पा कर काफी खुश दिखे।
आपको बता दें पाठक लगभग डेढ़ दशक से समाज सेवा में लगे है।अपने ट्रस्ट के माध्यम से वो लोगो की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते है।उनकी कुछ योजनाएं चम्पारण में काफी पॉपुलर हुईं।इसी क्रम में उन्होंने गरीबो के बीच मिठाइयां और अनाज बांटी।
ज्ञात हो अजय प्रकाश पाठक अब चम्पारण के गांव गांव जा कर मोदी सरकार की नीतियों के बारे में लोगो को अवगत कराते हैं।साथ ही सशक्त ग्राम और महिला रोजगार पर भी लोगो से संवाद करते है उनका कहना है पीएम की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ने उनके मन को छू लिया है।