कूड़ा घर बनवाने का वादा क्यों पूरा नहीं किया:आरिफ़ सैफ़ी
नई दिल्ली:वार्ड अबुप फ़ज़ल से मजलिस उम्मीदवार आरिफ़ सैफ़ी ने कहा कि वार्ड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ जिसकी वजह से छेत्र के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने आप पार्षद ने सवाल करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने कूड़ा घर बनवाने का वादा क्यों पूरा नहीं किया?,डस्ट ख़त्म करवाने का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ, रोज़मर्रा सफ़ाई क्यों नही हुई,घर घर से कूड़ा उठाने वाली आज तक क्यों नहीं लगी, नालियों की सफाई क्यों नहीं हुई,एम सी डी स्कूलों की हालत बदतर क्यों है,डेंगू से जान जाती रही मगर फोगिंग मशीनें क्यों नहीं चली?।
आरिफ़ सैफ़ी ने कहा कि चुनाव में समय आप पार्षद ने सभी समस्याओं को हल करने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम इस बात का यक़ीन दिलाते हैं कि चुनाव में कामयाबी के बाद अवाम से किया गया हर वादा पूरा करेंगे निराश बिल्कुल नहीं करेंगे।इस बार मुझे एक मौका ज़रूर दें!