भीड़ हिंसा को अब नहीं किया जाएगा बर्दाश्त :भाई तेज सिंह
नई दिल्लीः देश में बेतहासा बढती हुई धर्म, जाति और सांम्प्रदायिक नफरत और हिंषा के खिलाफ फोरम अगेन्सट मॉबलिंचिंग एंड इंजस्टिस एवं अम्बेडकर समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में देश की संसद के सामने जन्तर मंतर, नई दिल्ली पर जोरदार प्रदर्षन किया गया जिसमें संगठन और पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए फोरम अगेन्सट मॉबलिंचिंग एंड इंजस्टिस के संस्थापक संरक्षक एवं अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई तेज सिंह ने कहा कि वैसे तो हिन्दू धर्म में जातीय भेदभाव और नफरत पाई जाती है लेकिन जब से केन्द्र में आर.एस.एस. समर्थित भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है और गुजरात दंगां के मास्टरमाइंड मोदी और अमित शाह ने प्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री का पद संभाला है तब से तो मानो देश की सुख शांति को ग्रहण ही लग गया है पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। कहीं भी गाय के गोश्त के झूंठे बहाने अथवा किसी मुसलमान द्वारा जयश्रीराम न बोलने पर किसी भी दलित-आदिवासी अथवा मुसलमान को पीट पीटकर मार दिया जाता है देश की पुलिस तमाशबीन बनी रहती है तथा बाद में कोर्ट कचहरी में भी सवर्ण हिन्दुओं के वर्चस्व के चलते कातिल बेदाग बरी हो जाते हैं! पिछले कुछ दिनों से राजस्थान, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश , गुजरात, महारास्ट्र्, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश में तो मॉबलिंचिंग एवं अन्य नफरती
धटनाओं की तो बाढ ही आ गयी है! पिछले दो महीने से मनीपुर जल रहा है जहां हिन्दू द्वारा आदिवासियों और ईसाइयों को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है उनके घर बार और चर्च जलाये जा रहे हैं और नीरो यानी हमारे यषस्वी प्रधानमंत्री बंसी बजा रहे हैं यानी दुनियां के सैर सपाटे में लगे हुए हैं! ,
इस अवसर पर बोलते हुए अम्बेडकर समाज पार्टी के राट्रृय महासचिव एवं प्रवक्ता भाई हाफिज गुलाम सरवर ने बताया कि अभी फिलहाल में बिहार के छपरा जिला के थाना जलालपुर थाने के सामने ही कुछ हिन्दू आातंकवादियों ने एक मुसलमान को पीट पीटकर मार डाला और जलालपुर थाना की पूरी पुलिस फोर्स तमाशा देखती रही । अन्य वक्ताओं में अम्बेडकर समाज पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव शबनम सिंह, प्रदेश प्रभारी डा. एस.एन. कुषवाहा, एम. नफीस सलमानी, हरीश कुमार, मर्चा के उपाध्यक्ष अब्दुल हकीम हवारी ,मंजू सिंह, शिव चरन मौर्य, रामरतन, सूरज सिंह एवं राष्ट्रीय जूता ब्रिगेड के नेशनल ब्रिगेडियर भाई अनिल कुमार ने भी अपने विचार रखे ।
प्रदर्शन के अन्त में महामहिम राष्ट्रपति महोदया, केन्द्रीय गृहमंत्री, बिहार के राज्यपाल एवं नेशनल माइनारिटी कमीशन को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया,
१,अल्पसंख़्यकों को अत्याचार निवारण एक्ट मैं शामिल किया जाए ,२ मॉबलिंचिंग के शिकार परिवार को कम से कम एक करोड का मुआवजा दिया जाए , ३ आ वारा गायों की देखभाल, खानपान रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की सुनिश्चत की जाए ,४ ,देश में किसी को भी धर्म और जाति के नाम पर किसी का अपमान करने अथवा जान लेने का अधिकार न हो अत्यादि मांगों को ले कर ज्ञापन सौंपा गया।