सामाजिक कार्यो के लिये फारूक सिद्दीकी को विशेष सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

Farooq Siddiqui honored with special service award for social work

सामाजिक कार्यो के लिये फारूक सिद्दीकी को विशेष सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

इंडिया इस्लामिक सेंटर दिल्ली मे आयोजित ‘तालीम ओ तरबियत ‘ कार्यक्रम मे ज़फ़र सरेशवाला, SBI के पूर्व चेयरमैन व अन्य ने अवार्ड से नवाज़ा!

नई दिल्लीःप्रसिद्ध समाजसेवी फारूक सिद्दीकी को दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के ऑडिटोरिम मे आयोजित तालीम ओ तरबियत और राहत द्वारा के आयोजित एक भव्य कार्यक्रम मे उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिये तालीम ओ तरबियत के सरबराह ज़फ़र सरेशवाला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार, अमेरिका के मशहूर इंवेस्टर वीरेंन राणा, सीनियर जॉर्नलिस्ट बुशरा खानम, सना खान व अन्य ने विशेष सेवा पुरस्कार ने नवाज़ा और उनके द्वारा समाज के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की!

फारूक सिद्दीकी, खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष है तथा ए.एम.पी के एन.जी.ओ कनेकट के नेशनल हेड के रूप मे अपनी भी अपनी सेवाएं दे रहे है इसके साथ ही वह रोटरी जैसी इंटरनेशनल स्वयंसेवी संस्था से भी स्थानीय प्रेसिडेंट व अन्य मुख्य पदों पर जुड़े रहे है !

फारूक सिद्दीकी मुख्यत: शिक्षा, रोज़गार, स्किल ट्रेनिंग व राहत कार्यो मे विशेष रूप से फोकस तरीके से साथी संस्थाओ के साथ देश भर मे सामाजिक तरक्की और देश निर्माण का कार्य कर रहे है ! “कोलोबोरेशन ( सबके साथ मिलजुल कर करने ) से अद्भुत और असंभव कार्य भी हो सकते है ” की ठोस फिलोसफी मे यकीन रखने वाले फारूक सिद्दीकी ने देश भर की हज़ारों गैर सरकारी संस्थाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ का एक मजबूत नेटवर्क अपनी टीम की सहायता से तैयार किया है जिसकी सहायता से वो और उनकी संस्था देश के कोने कोने मे अपनी कंमुनिटी डेवेलपमेंट् और देश निर्माण की सेवाएं दे रहे है!

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment