प्रत्येक भारतीय को देश की राजनीति में भाग लेने का अधिकार

अगर हम प्रधानमंत्री बना सकते हैं तो हम प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख सकते हैं: डॉ. नोहिरा शेख

 

      नई दिल्ली (प्रेस विज्ञप्ति) देश में रहने वाले प्रत्येक भारतीय को देश की राजनीति में भाग लेने का अधिकार है। और देश की राजनीति में भाग लेने के लिए हर भारतीय को आगे आना चाहिए। क्योंकि हमारे देश में जीवन जीने के दो ही तरीके हैं एक तो राजनीति में भाग लेना या फिर राजनीति का शिकार होना। राजनीति के शिकार सभी राष्ट्र अधोगति और गहराई की दलदल में गिर रहे हैं। जबकि राजनीति में भाग लेने वाले राष्ट्र अपनी पीढ़ियों और समाज को शिक्षित और समृद्ध बना रहे हैं और हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा हो या व्यापार, सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। हमारी पार्टी अखिल भारतीय महिला एम्पावरमेंट पार्टी ने भी भारतीय राजनीति में इसी सोच और चिंता के साथ भाग लिया है कि वंचित जनता को आगे बढ़ाया जाए और अन्याय को खत्म करने के लिए काम किया जाए, वंचित और उत्पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाई जाए और समाप्त हो रहे कानूनों का पालन किया जाए। ये विचार महिला एम्पावरमेंट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नौहेरा शेख ने अपने जारी बयान में व्यक्त किए हैं.

      डॉ नौहेरा शेख ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राजनीति उनके पिता की जागीर है। वे ही राजनीति में भाग ले सकते हैं। बाकी जनता उनकी राजनीति के दर्शक और शिकार बनेगी। वे जहां चाहें देश को बेच दें, खामोशी से दलाली करते रहें, तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। देश में बेहतर जीवन जीने के लिए राजनीति एक अनिवार्य चीज है और इस राजनीति का ज्ञान और जागरूकता देश के हर युवा के पास होनी चाहिए। ताकि कोई भी स्वार्थी व्यक्ति राष्ट्र की बोली लगा कर  देश की सरकारों के साथ सांठगांठ करके सिर्फ अपना कल्याण करे और राष्ट्र की कीमत पर अपने ऊपर होने वाली सभी जांचों और भ्रष्टाचारों से सुरक्षा प्राप्त करे, तो यह कभी नहीं था न ही होने दिया जाएगा, सच्चाई सामने आनी चाहिए। क्योंकि भारत सबका है और सबको अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए आगे आना चाहिए। युवाओं में राजनीतिक चेतना जगानी चाहिए। भड़काऊ भाषण और सांप्रदायिकता खत्म होनी चाहिए। हमारा देश फूलों के गुलदस्ते की तरह है। हमारे देश में धर्म के रूप में तरह-तरह के फूल महक रहे हैं। धर्मों से लड़कर किसी को भी नफरत के बीज नहीं बोने चाहिए। यहां के लोग हजारों साल से भाईचारे से रह रहे हैं, अगर आप उन्हें शांतिपूर्ण जीवन नहीं दे सकते तो नफरत की खेती न करें, हम मानते हैं कि नफरत की शिक्षा किसी भी देश में समृद्धि नहीं है।

      डॉ. नौहेरा शेख ने कहा कि मैं राजनीतिक जागरुकता के साथ आगे आई हूं. मुझे लगता है कि पहले जब मैं सिर्फ रोजगार और शिक्षा बढ़ाने के लिए जनता के लिए काम करती थी  तो लोग मुझसे कम रिस्क लेते थे। लेकिन जब से मैं राजनीति में आयी हूं, लोगों को अपने पैरों तले से जमीन खिसकती नजर आ रही है. जबकि भारतीय राजनीति में मैं अकेली नहीं हूं, ऐसे हजारों राजनीतिक दल हैं जो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पंजीकृत हैं। देश भर में लाखों नेता हैं जो विभिन्न स्तरों पर चुनाव लड़ते हैं। आखिर मुझे धमकियां क्यों मिल रही हैं, यह समझ से परे है। राजनीति किसी के बाप की जागीर नहीं है। देश के कानून ने देश ने करोड़ों लोगों को राजनीति में भाग लेकर अपना हुनर आजमाने का अधिकार दिया है। मैंने भी देश के इसी कानून के तहत राजनीति में हिस्सा लिया है। मुझे अपने अधिकार का प्रयोग करने दो। अगर मैं देश का प्रधानमंत्री चुन सकती हूं तो देश के कानून ने मुझे प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने का अधिकार दिया है। कुल मिलाकर,  मैं कहती हूं कि मैं किसी भी राजनीतिक नेता के लिए खतरा नहीं हूं। मैं सेवा की राजनीति के लिए आगे आयी हूं। मूर्ख मत बनो। मैं दबाओ में नहीं आउंगी, और मुझे निराश नहीं होना है। मुझे बर्बादी से नहीं डरना है।  हम अल्लाह के सिवा किसी से नहीं डरते, आप अपने अनुसार लोगों की सेवा करें और मुझे मेरे हाल पर छोड़ दें, ताकि मैं अपने से जुड़े लोगों के लिए सरकारी घरों से सहायता और न्याय प्राप्त कर सकूं, यही मेरा लक्ष्य है और यही है मेरे जीवन का एक सपना है

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment