तीन राज्यों में भाजपा की जीत मोदी की जीत और उनके विकास की गारंटी को प्रतिस्थापित किया
नई दिल्ली:तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने मोदी की गारंटी को जनता के गारंटी के तौर पर स्थापित किया है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भारत अपने विकास का परचम लहरा रहा है, जिसे जनता महसूस कर रही है।ऐसी परिस्थिति में तुष्टिकरण और जातीय गणना जैसी बातों से विद्वेष फैला कर देश की जनता को बांटना कांग्रेस समेत अन्य विपक्षियों के लिए नामुमकिन है।
जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश भाजपा के पक्ष में देते हुए अपनी सकारात्मक सोच जाहिर कर दिया है।
उक्त बातें पुर्व एडीजी सह भाजपा नेता एपी पाठक ने संवाददाताओं से कहा है।
भाजपा नेता एपी पाठक अपने वाल्मिकीनगर लोकसभा के दौरे पर है जहां लोगों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान पर हैं। वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में जाकर भाजपा नेता एपी पाठक जनता से मिल रहें है और देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी के गरीब कल्याण और विकास की योजनाओं और नीतियों को जनता के बीच गिना रहे है।
आपको बताते चलें कि भाजपा नेता एपी पाठक सदैव से ही जनता के हित के लिए काम करते है।
उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने के बाद से ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने परिवार की भांति प्रेम और सम्मान दिया हैं।साथ ही मोदी जी के “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास”को चरितार्थ करते हुए सभी को साथ लेकर चलते है ।
मोदी जी की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सभी बेटियों को उनके शिक्षा में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से सहयोग भी करते है।
भाजपा की जय है,देशविरोधियों का मिटना तय है!