बिहार में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान,सरकार दें ध्यान:ए पी पाठक
बिहार:बिहार में खाद की किल्लत हो गई है। इससे धान की खेती करनेवाले किसान प्रभावित हो रहे है।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक, पुर्व नौकरशाह और भाजपा नेता एपी पाठक ने संवाददाताओं से बताया कि किसानों को धान फसल के लिए पर्याप्त उर्वरक की आवश्यकता हैं।
परंतु बिहार सरकार की ओर से किसानों को पर्याप्त उर्वरक की आवंटन नहीं हो रही हैं।
एपी पाठक ने कहा कि चंपारण में भी किसानों को यूरिया और डीएपी के लिए घंटों लाईन में खड़ा रहना पड़ता हैं और कभी कभी खाद की कमी से वापस घर खाली हाथ जाना पड़ता हैं।
भाजपा नेता एपी पाठक ने बिहार सरकार से किसानों की भलाई हेतु उर्वरक खादों की आवश्यकता, आवंटन और आपूर्ति की समिक्षा हेतु निवेदन किया हैं।
ज्ञातव्य हो कि कृषि विभाग भारत सरकार ने बिहार को 6.71 लाख मीट्रिक यूरिया अप्रैल से अगस्त तक का आवंटन भेजा था जो बिहार के जरूरत के हिसाब से उक्त वर्णित अवधि के लिए ठीक था और अभी भी यह यूरिया का आवंटन बिहार को और आगे तक रहेगा।
परंतु बिहार सरकार की मैनेजमेंट व्यवस्था की कमी की वजह से ये किसानों की समस्या हो रही हैं।
सिस्टम औने पौने दामों में बिचौलिए को खाद की कलाबाजारी कर रहे है।
किसानों का हक बिचौलिए खा रहे हैं।और किसान बेचारे मारे मारे फिर रहें हैं।
भाजपा नेता एपी पाठक ने यूरिया कालाबाजारी और किल्लत को बिहार सरकार के सचिव स्तर तक बात कर इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया हैं।
साथ ही भाजपा नेता एपी पाठक ने पश्चिम चंपारण के प्रशासन से इस समस्या के समाधान हेतु आगे मिलकर निवेदन करेंगे।
आपको बताते चलें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से भाजपा नेता एपी पाठक को अवगत कराया।
इससे एपी पाठक काफी द्रवित हुए और उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से बात किया।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक ने केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधिकारियों से भी बिहार में हो रहे यूरिया और अन्य उर्वरकों की किल्लत और कालाबाजारी समस्या को मॉनिटरिंग करने और समस्या समाधान करने हेतु निवेदन किया।
भाजपा नेता एपी पाठक शुरू से ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के किसानों की समस्या और उनके विकास के प्रति संवेदनशील रहे हैं।
चाहें उर्वरक, पेसिसाइड्स और रसायन की आपूर्ति हो अथवा डीजल अनुदान और बीज की उपलब्धता ,उक्त सारे मुद्दों पर भाजपा नेता एपी पाठक प्रखर रहें है और उनकी समस्या समाधान हेतु अपने ट्रस्ट के माध्यम से जगह जगह कैंप लगाते रहें हैं।
उक्त मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता एपी पाठक ने यूरिया,रसायन और उर्वरक की चंपारण के किसानों में निर्बाध आपूर्ति हेतु बिहार सरकार से निवेदन किया और जिला प्रशासन से कालाबाजारी को रोकने हेतु एक टीम गठित कर मामले को देखने हेतु निवेदन किया।