वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की सूचि में शामिल हुआ कौसर एन फाउंडेशन
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिवस्ट ने अवार्ड से किया सम्मानित
नई दिल्लीः नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिवस्ट द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस मैं कौसर एन फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नकी एवं सचिव तरन्नुम नकी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए अवार्ड से किया सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर , करनाल के वर्तमान सांसद संजय भाटिया जी, जिलाधिकारी अनीश यादव जी , पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया जी व निफा के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू जी और श्री ब्रह्म स्वरूप शर्मा व अन्य उपस्तिथ थे।
मोहम्मद नक़ी ने बताया कि २३ मार्च को शहीद दिवस पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें कौसर एन फाउंडेशन के संस्थापक मो0 नकी और तरन्नुम नकी को दिल्ली का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी जिसमें दिल्ली के सभी रक्त कोर्डिनेटर का भरपूर सहयोग मिला कार्यक्रम सफ़ल रहा जिसको लेकरअंतराष्ट्रीय स्तर के तमाम राज्यों के नेतृत्व कर्ताओ को नीफा के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की सूची में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। १५०० रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 127675 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया और एक ही दिन में 103000 रक्त इकाई एकत्रित हुई।
उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब देश रुक सा गया था उस समय हमारी टीम निफा के साथ लोगो तक खाना, राशन या जरूरी सुविधा पोहचने का काम कर रही थी और जिन्को कोविड हुआ है उनका एक मात्र इलाज प्लाज्मा है जिसे देखते हुए हमने रक्त शिविर का आयोजन किया।रक्तदान एक महा दान है इसलिए सभी को रक्तदान करनी चाहिये।
उन्होंने अपनी टीम के सदस्य मुन्ना अंसारी,मोहम्मद इमरान, तपन कुमार मिश्रा, जगदीश आर्य, नासिर सकलानी, मोहम्मद वसीम, एनएस बेदी, अनिल कुमार और टीम के अन्य के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया।