जामिया हमदर्द मेगा जॉब फेयर मे 17 फरवरी को नामी कंपनियां भाग लेंगी!: फारूक सिद्दीकी
*ए.एम.पी, जामिया हमदर्द और बी.ई .बी का साथ मिलकर दिल्ली मे एक और जॉब फेयर!*
नई दिल्ली:दिल्ली के जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी मे 17 फरवरी को होने वाले मेगा जॉब फेयर की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है! इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन बी.ई.बी व जामिया हमदर्द , ए.एम.पी के साथ मिलकर कर रहे है !ये इन तीनो संस्थाओ का विगत तीन वर्षो मे दिल्ली मे ये नवां जॉब मेले का आयोजन है जिसका लाभ पिछले जॉब फेयर मे हज़ारों बेरोजगारो ने उठाया था! अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जॉब फेयर सबसे बड़ा होगा जिसमे हज़ारो की संख्या मे बेरोज़गार भाग लेंगे!
आज जामिया हमदर्द के कंवेंशंन सेंटर मे आयोजित संयुक्त प्रेस काँफ्रेंस मे मीडिया को इस मेगा जॉब फेयर के विषय मे सभी जानकारी दी गयी और मीडिया के सवालो का तीनो आयोजको ने उत्तर दिया!
जामिया हमदर्द के वाईस चाँसेलर डॉ अफशार आलम ने बताया कि इस जॉब फेयर मे यूनिवर्सिटी के बाहर के स्टूडेंट, बेरोज़गार हिस्सा ले सकेंगे ! उन्होंने कहा कि रोजगार मेले , स्किल ट्रेनिंग जैसे के सामाजिक हित के कार्य करना जामिया हमदर्द हमेशा से अपना सामाजिक दायित्व समझता है और आगे भी करता रहेगा! उन्होंने इस मौके पर जामिया हमदर्द द्वारा इस दिशा मे किये जा रहे अन्य कार्यो पर भी रोशनी डाली !
ए. एम. पी एन जी ओ कनेक्ट के राष्ट्रिय प्रमुख फारूक सिद्दीकी ने ए.एम.पी द्वारा विगत 16 वर्षो मे देश व सामाजिक उत्थान के किये गये कार्यो के विषय मे बताया और इस जॉब फेयर को सफल बनाने मे किये गये अहम कदमो पर रोशनी डाली! फारूक सिद्दीकी ने बताया कि इस वक़्त देश से बेरोजगारी दूर करना सभी का दायित्व है और सभी को इस दिशा मे सहयोग करना चाहिये!
बी ई बी के एक्सीकुटिव सेक्रेटरी शौकत मुफ़्ती साहब ने सभी को आयोजन की विश्लेषण रूप मे जानकारी दी और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन और बी ई बी के पिछले 50 सालो मे हकीम अब्दुल हमीद साहब से शुरू हुए देश और समाज हित मे किये गये कार्यो का ब्यौरा दिया और बताया कि उनकी समाज सेवा की परंपरा को चांसेलर हममाद अहमद आगे भी बदस्तूर जारी रखा है!
डीन प्रो ( डॉ) मंजु छुगानी ने आयोजन समिति द्वारा किये जा रहे जॉब फेयर इंतज़ाम की जानकारी दी और जॉब फेयर मे भाग लेने वाली कंपनियों के विषय मे बताया !