दिल्ली मैं अमन कमेटी की मीटिंग
नई दिल्लीःदेश के हालात और कुछ दिनों से नूह, मेवात एवं गुड़गांव की स्थिति को देखते हुए थाना बाड़ा हिंदू राव डिवीजन, सदर बाजार उत्तरी जिला, दिल्ली और दूसरे छेत्रों मैं विशेष रूप से पर क्या सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।और स्वतंत्रता दिवस से जुड़े तमाम मुद्दों पर बैठक हुई।
जिसमें मुख्य रूप से उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना, उत्तरी जिला डीसीपी सिधांशु वर्मा एसीपी सदर बाजार विजय कुमार रस्तोगी और बाड़ा हिंदूराव थाना प्रभारी गुरनाम सिंह मौजूद रहे । बैठक मैं संयोजक जमील खान, विजय अग्रवाल,
अब्दुल वाहिद खान, नईम पीरजी, संचालन संयोजक अमीर खान, राकेश महाजन, सुधीर जैन, शाहिद खान शम्सी ,अमन कमेटी के सदस्य सैयद शाहिद राहत, फारूक अंसारी, शादाब कुरेशी व बाड़ा हिंदू राव की आरडब्ल्यूए, सिविल डिफेन्स कमेटी एमडब्ल्यूए, एनजीओ के लोग शामिल थे।