तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर किया अपने रिश्ते का खुलासा, 12 साल से अनुष्का यादव संग हैं रिलेशनशिप में
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने निजी जीवन से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं।
तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूँ… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के सामने रख रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”
तेज प्रताप की इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर इस खुलासे पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं।
ये है उनके द्वारा किया गया सोशल मीडिया पोस्ट “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे|”