गृह राज्य मंत्री का भाजपा नेता एपी पाठक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत किया

Minister of State for Home welcomed by BJP leader AP Pathak along with hundreds of supporters

 

गृह राज्य मंत्री का भाजपा नेता एपी पाठक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत किया

नई दिल्ली:यशस्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी के कैबिनेट के गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी के चंपारण के पतिलार में होनेवाले गरीब कल्याण कार्यक्रम से पुर्व लॉरिया में सैकड़ों समर्थकों के साथ एपी पाठक ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
“नित्यानंद राय जिंदाबाद, एपी पाठक जिंदाबाद “के नारों से सैकड़ों युवाओं ने शंखनाद किया।
साथ ही भाजपा नेता एपी पाठक के कार्यकर्ताओं ने भी देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को फुल मालाओं से स्वागत किया।
आपको बताते चलें कि भाजपा नेता एपी पाठक जबसे भाजपा पार्टी में शामिल हुए है तबसे लगातार वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहें है और लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहें है।
साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में घुम घुमकर लोगों के बीच देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी के नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों से बता रहें है और भाजपा का हाथ मज़बूत कर रहें है।
थारू समाज के बीच दर्जनों कार्यक्रम कर थारू समाज को मजबूती से और व्यापक रूप से भाजपा से जोड़ रहें है।
मंडलों में घुमघुमकर भाजपा के कार्यकर्ताओं से जनसंवाद स्थापित कर रहें हैं।
साथ ही भाजपा की ताकत को मज़बूत कर रहे है।
गरीब,दलित, पिछड़ा को भाजपा से जोड़ रहे है।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment