पसमांदा विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में फिरोजपुर झिरका में 77वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

पसमांदा विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में फिरोजपुर झिरका में 77वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली / फिरोजपुर झिरका,मेवात:
77वें गणतंत्र दिवस के गरिमामय अवसर पर शहर फिरोजपुर झिरका में पसमांदा विकास फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में सभी समुदायों के लोगों,महिलाओं,उलेमा,छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि पुलिस और जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त रहा। नन्हे-नन्हे मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक,हर व्यक्ति हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर नज़र आया।

तिरंगा यात्रा में फिरोजपुर झिरका ब्लॉक के विभिन्न मदरसों के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। पसमांदा विकास फाउंडेशन की ओर से बच्चों को एक समान पोशाक पहनाई गई,हाथों में तिरंगा दिया गया और गले में तिरंगे के पटके डालकर उन्हें यात्रा के लिए तैयार किया गया। नन्हे बच्चे और बच्चियाँ पूरे जोश-खरोश के साथ लगभग दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
“हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा और हर कदम पर देशभक्ति की झलक साफ दिखाई दी।

इस अवसर पर पसमांदा विकास फाउंडेशन के डाइरेक्टर मेराज राईन ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं है,बल्कि यह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा के संकल्प को दोहराने का दिन है। तिरंगा हमारी पहचान,हमारा गौरव और हमारी साझा ज़िम्मेदारी का प्रतीक है। मदरसों के बच्चों की इस तिरंगा यात्रा में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि दीनि शिक्षा के साथ-साथ संवैधानिक चेतना और राष्ट्रीय दायित्व का एहसास भी हमारे दिलों में जीवित है। हमारा उद्देश्य है कि हमारे बच्चे अच्छे इंसान,ज़िम्मेदार नागरिक और सच्चे देशभक्त बनकर देश की सेवा करें।

तिरंगा यात्रा को उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने सद्भावना भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व पसमांदा विकास फाउंडेशन के डाइरेक्टर मेराज राईन और महिला डाइरेक्टर निकहत परवीन ने किया। दोनों नेताओं ने स्वयं हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ काफ़ी दूर तक पैदल चलकर उनका हौसला बढ़ाया और देशभक्ति का व्यावहारिक संदेश दिया।

26 जनवरी के इस पावन दिन तिरंगा यात्रा की शुरुआत सद्भावना भवन से हुई और यह भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल पहुंची,जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व,गणतंत्र दिवस की पृष्ठभूमि और नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जब तिरंगा यात्रा शहीदी मीनार सोलीला मोड़ पहुंची तो सिटी थाना फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारी ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को देश की आज़ादी,संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।

फाउंडेशन की महिला निदेशक निकहत परवीन ने कहा कि प्रयास यह है कि बचपन से ही लड़कियों और लड़कों में शिक्षा,आत्मविश्वास,भाईचारा और देशभक्ति की भावना विकसित हो। यह तिरंगा यात्रा इस बात का स्पष्ट संदेश है कि महिलाएं भी राष्ट्रीय एकता और देश के निर्माण में बराबर की भागीदार हैं।

इस अवसर पर पसमांदा विकास फाउंडेशन के निदेशक मेराज राईन, महिला निदेशक निकहत परवीन और उनकी टीम ने एसडीएम लक्ष्मी नारायण और सिटी थाना प्रभारी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया तथा प्रशासन और पुलिस के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी ने मदरसों के बच्चों,बच्चियों,उलेमा और पसमांदा विकास फाउंडेशन की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए ताकि दीनि शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और संवैधानिक चेतना भी बच्चों में विकसित हो।

इस तिरंगा यात्रा में फाउंडेशन के पदाधिकारी अशरफ खान,ज़ाहिद आलम मज़ाहिरी,सैयद फर्रुख सैर,डॉ. सरवर आलम,आफ़ताब मसूदी,अदनान नदवी,गिलमान अख्तर,मास्टर सरवर आलम,दानिश,मुशर्रफ,हसीन फातिमा,अंजुम आरा सल्तनत,फरहा मिर्ज़ा,जफ़रुद्दीन गूमल,हाफ़िज़ सिद्दीक सहित मेवात की अनेक गणमान्य हस्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

We need your help to spread this, Please Share

Related posts

Leave a Comment