राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,सज़ा पर लगाई रोक, लोकसभा सदस्यता होगी बहाल
नई दिल्लीः मोदी सर नैम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी की सज़ा पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए जज ने कहा, ‘हम सत्र न्यायालय में अपील लंबित रहने तक राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा रहे हैं।’ राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर कांग्रेस ने कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते
– जय हिंद।
सुप्रीम कोर्ट ने माना कि ट्रायल कोर्ट ने अधिकतम सजा का कोई कारण नहीं बताया। राहुल गांधी को मिली राहत का बड़ा राजनीतिक महत्व है. अब कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि यह नफरत पर प्यार की जीत है. राहुल की सज़ा के बाद से सियासी घमासान जारी था और ये के अगर राहुल गाँधी की सज़ा बरकरार रहती तो वे अगले 2 चुनावों के लिए अयोग्य रह जाते. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा का निलंबन न केवल राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए राहत की ख़बर है बल्कि विपक्ष
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. कोर्ट से हमें न्याय मिला. बीजेपी ने साजिश रची है. चाहे कितने भी बादल क्यों न हों, सूर्य को उगने से नहीं रोका जा सकता।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से देश की न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. कोर्ट ने कहा कि उनके लिए सभी लोग बराबर हैं. मुझे उम्मीद है कि स्पीकर अब जल्द से जल्द राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर आदेश जारी करेंगे