दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम जनाब बुखारी साहब से दिल्ली स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की टीम ने की मुलाकात।
नई दिल्ली:DSCC के कन्वेनर जनाब इरफानुल्लाह खान साहब की सरपरस्ती में लगातार कौमी और समाजी मुद्दों पर समाज की बड़ी बड़ी सखसियतों से मिलने और आज के हालत पर मशवरा करके कौम और समाज को सही दिशा दिखाने के लिए मुतालवा करने की गर्ज से लगातार मीटिंग्स का एहतमाम किया जा रहा है।
आज दिल्ली की जामा मस्जिद पर शाही इमाम से भी मुलाकात के दौरान यूसीसी जैसे मुद्दे और लगातार नौजवानों और बच्चों में नशे से होने वाली बर्बादी पर भी चर्चा करते हुवे इसके लिए ठोस कदम उठाने को लेकर भी हुई चर्चा।
शाही इमाम से दिल्ली स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर और रशीद खान साहब ने भी इस बात पर जोर देते हुवे कहा सभी मस्जिदों के इमामों की जिम्मेदारी है की अपने अपने इलाकों में हर जुमें की नमाज के दौरान अपनी तकरीरों में नशे के नुकसानत और उससे बचने के लिए जिम्मेदारों को आगे आना ही होगा और साथ ही आवाम को समझाएं कैसे नशा परिवारों को निगल रहा है, जिससे लोग अवेयर हों और नस्लें बर्बाद होने से बच सकें।
*कमर अहमद इदरीसी*
दिल्ली स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी
9999788492