राजगढ़ एजेंसी: मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिला जेल में जेलर द्वारा पांच मुसलिम युवकों की दाढ़ी जबरन कटवा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवकों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया था। जेल भेजा गया तो जेलर ने पांचों की दाढ़ी कटवा दी। युवकों का आरोप है उन्होंने विरोध किया तो जेलर ने कहा, ‘पाकिस्तान से आये हो क्या?’जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के पांच युवकों कलीम खां, तालिब खां, आरिफ खां, सलमान खां और वहीद खां को 13 सितंबर को राजगढ़ जिले की जीरापुर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा था।
एमपी: जेलर ने मुस्लिम कैदियों की दाढ़ी मुंडवदी, पाकिस्तानी कहकर पुकारा
